बिजली चोरों की खैर नहीं, महावितरण सख्त मोड पर

कम होगी हानि बिजली चोरों की खैर नहीं, महावितरण सख्त मोड पर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-29 07:34 GMT
बिजली चोरों की खैर नहीं, महावितरण सख्त मोड पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महावितरण के सुरक्षा व सतर्कता विभाग के उपसंचालक सुमित कुमार ने चेताया कि महावितरण नागपुर सहित विदर्भ में बिजली चोरों के खिलाफ मुहिम चलाएगा। बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  महावितरण के सुरक्षा व सतर्कता विभाग के उपसंचालक सुमित कुमार ने विदर्भ के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक में कहा कि नागपुर शहर में गत सप्ताह बिजली चोरी पकड़ने के लिए आठ विशेष उड़न दस्ते भेजकर मुहिम चलाई गई थी। 37 लाख की बिजली चोरी पकड़ी। पूरे विदर्भ में उड़न दस्ते इस तरह की मुहिम चलाकर बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इससे बिजली हानि कम होगी। बैठक में महावितरण नागपुर परिक्षेत्र के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके व विदर्भ के सभी जिलों के उड़न दस्ते के प्रमुख उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News