सालभर में 6,405 बकायादारों की काटी बिजली
महावितरण की मुहिम सालभर में 6,405 बकायादारों की काटी बिजली
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। महावितरण के चंद्रपुर परिमंडल में चंद्रपुर व गड़चिरोली जिले के घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक जलापूर्ति योजना व पथदीपों की बकाया राशि 522 करोड़ 30 लाख पर पहुंची है। जिस कारण बकाएदारों के खिलाफ वसूली तथा बिजली आपूर्ति खंडित करने की मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत महावितरण ने कार्रवाई करते हुए सालभर में 6,405 बकाएदारों की बत्ती गुल की है। चंद्रपुर परिमंडल में शुरु वर्ष के व बीते वर्ष के कुल मांग में से घरेलू ग्राहकों से 45 करोड़ 58 लाख की राशि मिलनी बाकी है। वहीं वाणिज्यिक ग्राहकों से 11 करोड़ 7 लाख, औद्योगिक ग्राहकों की ओर से 9 करोड़ 58 लाख बकाया, ग्रामीण व शहर जलापूर्ति योजना से 2 करोड़ 94 लाख तो ग्रामीण व शहरी पथदीपों के 220 करोड़ 90 लाख बकाया मिलना बाकी है। बिजली बिल का भुगतान करने संदर्भ में नोटिस की अवधि समाप्त होने से घरेलू ग्राहकों के साथ ही अब जलापूर्ति योजना, पथदीप, बकाएदार होने वाले सरकारी स्वराज्य संस्था व तत्सम बकाएदार ग्राहकों की बिजली आपूर्ति खंडित की जा रही है। सालभर बकाएदार ग्राहकों के खिलाफ निरंतर बिजली वितरण विभाग बिजली आपूर्ति खंडित करने की मुहिम चला रहा है।