लोजपा के चुनाव चिन्ह ‘बंगला’ को चुनाव आयोग ने किया फ्रीज
मिलेंगे अलग-अलग चुनाव चिह्न लोजपा के चुनाव चिन्ह ‘बंगला’ को चुनाव आयोग ने किया फ्रीज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व वाले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद के सुलझने तक लोजपा के चुनाव चिन्ह को फ्रीज करने का फैसला किया है। लोजपा के दोनों गुटों ने चुनाव आयोग में चुनाव चिन्ह ‘बंगला’ पर दावा किया था। फैसला होने तक दोनों गुटों को आयोग द्वारा अलग-अलग चुनाव चिन्ह दिया जाएगा। साथ ही दोनों ही गुट अब ‘लोक जनशक्ति पार्टी’ के नाम का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे।
आयोग ने दोनों ही गुटों से 4 अक्टूबर की दोपहर एक बजे तक अपने अपने ग्रुप के नए नाम और पार्टी के सिंबल के तीन विकल्प मांगे हैं, जिसमें से एक एक सिंबल दोनों गुटों को आवंटित किया जाएगा ताकि वह बिहार की दो सीटों कुशेश्वर स्थान और तारापुर पर होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े कर सकें। बता दें कि चिराग पासवान ने शुक्रवार को चुनाव आयोग जाकर मांग की थी कि पार्टी का चुनाव चिन्ह उनके गुट को मिले। जबकि केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस के नेतृत्व वाले दूसरे गुट ने भी ‘बंगला’ चुनाव चिन्ह पर दावा किया है। दरअसल लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद से ही चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर तलवारें खिंची हुई है। दोनों ही गुट खुद को असली लोजपा बता रहे हैं।