बुजुर्गों की सेवा ईश्वर की आराधना के समान
शहडोल बुजुर्गों की सेवा ईश्वर की आराधना के समान
डिजिटल डेस्क, शहडोल। बुजुर्गों की सेवा और सम्मान ईश्वर की आराधना के समान है। जब बच्चे छोटे होते हैं तो माता-पिता उनका लालन-पालन पूरे मनोयोग से करते हैं। ऐसे में बच्चों के बड़े होने के बाद उनका भी कर्तव्य बनता है कि वे पूरी निष्ठा के साथ माता-पिता की सेवा करें। यह बात जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत कल्याणपुुर स्थित वृद्वाश्रम में आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर वंदना वैद्य ने कही।
यहां कलेक्टर ने वृद्वजनों से उनके स्वास्थ्य एवं उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। वृद्वा पेंशन के बारे में भी जाना और उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी को वृद्धा पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। जिनका आधार कार्ड लिंक नही है उन्हें जुड़वाकर उन्हें वृद्धा पेंशन दिलवाया जाए।
इस अवसर पर चंद्रा सिंह, कमला, आशा व अन्य का तिलक लगाकर सम्मान किया गया। जन अभियान परिषद के सदस्यों के साथ नगरपालिका शहडोल के कर्मचारियों द्वारा वृद्वाश्रम में साफ-सफाई एवं स्वच्छता की गई।
कलेक्टर ने उप संचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि वृद्वाश्रम की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिये हाल, बाउण्ड्री फिनिसिंग, पेवर्स ब्लाक्स लगाकर परिसर व्यवस्थित करायें। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय शिवेंद्र सिंह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडेय, एसके शर्मा, तस्मीम खान आदि मौजूद रहे।