एकनाथ खड़से संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का चल रहा इलाज एकनाथ खड़से संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-09 08:19 GMT
एकनाथ खड़से संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, जलगांव। पूर्व मंत्री व राकांपा नेता एकनाथ खड़से को मूत्र मार्ग में संक्रमण होने से उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर होने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है।   जानकारी के अनुसार एकनाथ खड़से पिछले आठ दिनों से बॉम्बे के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है।

 खड़से के दामाद गिरीश दयाराम चौधरी को ईडी ने भोसरी जमीन खरीद मामले में गिरफ्तार किया है। तथा खड़से से भी पूछताछ की गई है। इसके अलावा उनकी पत्नी मंदा खड़से से भी पूछताछ की जाएगी। इस संदर्भ में उन्हें समन जारी कर दिया गया है। खड़से 22 जुलाई को राकांपा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उसके बाद से वह सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं। बताया गया था कि वह मुंबई में हैं। इसके बाद अब पता चला है कि उनका यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News