बालाघाट के डबल मनी केस में ईडी की एंट्री, टीम लांजी में मुख्य आरोपियों के घर पहुंची
बालाघाट बालाघाट के डबल मनी केस में ईडी की एंट्री, टीम लांजी में मुख्य आरोपियों के घर पहुंची
डिजिटल डेस्क , बालाघाट। सौ करोड़ रुपये से अधिक के डबल मनी केस में गुरूवार से ईडी की एंट्री हो गई है। भोपाल से सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी के अगुवाईं में आई टीम ने दोपहर में यहां पहुंचते ही एसपी समीर सौरभ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलकात की और प्रकरण को लेकर जानकारी जुटाई। बताया जाता है कि टीम ने पुलिस से इस मामले की सभी जानकारी और प्रकरण से जुडे साक्ष्य तलब किये हैं। इसके बाद शाम करीब 6 बजे लांजी में शिकायतकर्ता निवेशकों से टीम के सदस्य मिले और जानकारी जुटाई। इसके बाद मुख्य आरोपी सोमेंद्र कंकराने तथा हेमराज आमाडारे के घर पर भी टीम पहुंची। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों को भोपाल तलब किया गया है। इस बावत दोनों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
16 मई को मामला आया था सामने
जिले में मुख्य आरोपियों ने अपने एजेंटों के माध्यम से पूरा सिंडिकेट खड़ा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के निवेशकों से पैसा दो गुना करने के नाम पर किश्तों में करोड़ों रूपयों का निवेश कराया था। 16 मई को मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 10 करोड़ नकद जब्त कर 11 आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जांच-कार्रवाईं के दौरान आरोपियों के एजेंटो से भी बाद में राशि बरामद की हैं और उसके बाद करीब आधा दर्जन एजेंटों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज हुए हैं। वहीं 9 नवंबर को जमीन के भीतर गड़ाकर रखे मटके से 29.10 लाख रूपए बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब तक की पुलिस जांच में करीब सौ करोड़ रूपये से अधिक का फ्रॉड सामने आ चुका है। यही नहीं करीब एक हजार करोड़ रुपये के लेनदेन संबंधी साक्ष्य भी पुलिस को जांच के दौरान मिले हैं।