ईडी ने बढ़ाया जांच का दायरा ,आईएएस रानू साहू के मायके में मारा छापा

रायपुर ईडी ने बढ़ाया जांच का दायरा ,आईएएस रानू साहू के मायके में मारा छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-19 06:34 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क , रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से सर्च ऑपरेशन चला रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। उसके टारगेट में रायगढ़ की कलेक्टर आईएएस रानू साहू हैं। ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को रानू के मायके में दबिश दी है। 12 अधिकारियों की एक टीम ने सुबह 5 बजे पाण्डुका में गरियाबंद की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू (मॉं) और कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू (चचेरे भाई) के घर पहुंची। टीम वहां दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है, मैनपुर में एक 12 एकड़ के तालाब के भी इस परिवार के नाम होने की जानकारी सामने आई थी, क्योंकि इसकी प्रारंभिक रजिस्ट्री में परिवार का नाम था। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। छापे की कार्रवाई के लंबा चलने की आशंका जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News