वर्षा के दौरान नदी, तालाब व डेम देखने एवं पिकनिक मानने ना जाए जिला प्रशासन ने की नागरिकों से अपील!
वर्षा के दौरान नदी, तालाब व डेम देखने एवं पिकनिक मानने ना जाए जिला प्रशासन ने की नागरिकों से अपील!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा जिले में सतत हो रही वर्षा को देखते हुए आसपास के नदी नाले, रपट, डेम, तालाबों आदि स्थानों को देखने एवं पिकनिक मानने ना जाने की अपील जिला प्रशासन द्वारा जिले की जनता से की गई है।
नागरिकों से अपील है कि नदी, नाले, रपट पर जलभराव की स्थिति में समीपस्थ रास्तों से दूरी बनाए रखें । नदी, रपट पर से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार न करें।
यदि कहीं बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनती है, तो क्षेत्रों में चयनित किया गए राहत शिविर में तत्काल पहुंच जाए। सभी ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति एवं आपदा प्रबंधन समितियों से भी अनुरोध किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में वर्षा के दौरान सतत निगरानी रखें।
किसी प्रकार के विपरीत परिस्थिति में जिला कार्यालय, कंट्रोल रूम एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार को तत्काल अवगत कराएं।