पंचायत चुनाव के दौरान भिंड में चली गोली, एक की मौत, गांव में पसरा मातम, इलाके में पसरा सन्नाटा
मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव के दौरान भिंड में चली गोली, एक की मौत, गांव में पसरा मातम, इलाके में पसरा सन्नाटा
- चुनाव में मातम
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के त्रिस्तरीय चुनाव में मतदान के दौरान भिंड में एक मतदाता की गोली लगने से मौत हो गई। मामला भिंड जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र के रूरई गांव का हैं। मृत युवक का नाम बिल्लू चौहान बताया जा रहा हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच करना शुरू कर दी। और आरोपियों को पकड़ने में जुट गई हैं। हत्या की वजह से आस पास के गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गई। और इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ हैं।
दरअसल घटना उस दौरान हुई जब बिल्लू वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर गया था,तभी घात लगाए बैठे किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिल्लू को गोली मार दी। गोली लगने से मौके पर ही बिल्लू की मौत हो गई, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया।
हत्या की सूचना पर वारदात मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की तब हत्या के पीछे की वजह का पता चला। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि बिल्लू एक साल पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। बिल्लू दो लोगों की हत्या के मामले में आरोपी था,पुलिस का कहना है कि बिल्लू की हत्या के पीछे चुनाव का कोई लेना देना नहीं। हत्या के पीछे आपसी पारिवारिक रंजिश बताई जा रही हैं।