केन नदीं की रेत भरने जा रहे डम्फर ने युवक को मारी ठोकर, हुई मौत
पन्ना केन नदीं की रेत भरने जा रहे डम्फर ने युवक को मारी ठोकर, हुई मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। केन नदीं के घाटों से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन लोगों की जिंदगी पर भारी पड रहा है। केन नदी स्थित भानपुर घाट से रेत लोड करने के लिए जा रहे एक तेज रफ्तार डम्फर के चालक द्वारा भानपुर स्थित कालिका देवी मंदिर के समीप सडक़ में एक युवक को सामने से ठोकर मार दी जिससे घायल हुए युवक पुष्पेन्द्र उर्फ बबलू यादव पिता रामऔतर यादव उम्र २४ वर्ष निवासी भानपुर की मौत हो गई। घटना दिनांक २९ अप्रैल २०२३ की शाम को ०६ बजे घटित होना बताई जा रही है फरियादी पैश्वनी यादव पिता रमेश यादव उम्र २४ वर्ष निवासी ग्राम भानपुर द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दर्ज रिपोर्ट अनुसार फरियादी पेैश्वनी यादव पिता रमेश यादव उसके चाचा का लडक़ा पुष्पेन्द्र उर्फ बबलू यादव उम्र २४ वर्ष व अजय यादव निवासी डुगरहो केन नदी समीप कालिका मंदिर के पास रोड के किनारे खडे हुए थे जहां पर पैश्वनी तथा अजय कालिका मंदिर के पास था पुष्पेन्द्र रोड के किनारे खडा था उसी दौरान डम्फर के चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही पूर्वक डम्फर चलाते हुए पुष्पेन्द्र उर्फ बबलू यादव को सामने से टक्कर मार दी।
यह देख पैश्वनी तथा अजय दौडे तो डम्फर का चालक डम्फर को मोडकर अजयगढ तरफ भाग गया। फरियादी ने रिपोर्ट में बताया कि डम्फर को खजरीकुडार पन्ना का वीरन उर्फ वीरे यादव चला रहा था जिसे वह जानते है। डम्फर की ठोकर से पुष्पेन्द्र उर्फ बबलू यादव सडक़ में गिर गया उसके नाक व सिर में चोटे आई व बेहोश हो गया था घायल पुष्पेन्द्र को निजी वाहन से अजयगढ अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। फरियादी पैश्वनी यादव तथा उसके साथ थाने पहुंचे महेश यादव व अजय यादव ने रिपोर्ट में बताया कि दुर्घटना डम्फर के चालक वीरन उर्फ वीरे यादव निवासी खजरी कुडार को अच्छे से जानते है वह अक्सर बालू लेने आता रहता था डम्फर का नंबर नही देख पाया पुलिस द्वारा रिपोर्ट मामला कायम कर विवेचना की जा रही है।