बसें बंद होने से परीक्षार्थियों को हुई परेशानी, समय पर नहीं पहुंच पाए
हड़ताल का असर बसें बंद होने से परीक्षार्थियों को हुई परेशानी, समय पर नहीं पहुंच पाए
डिजिटल डेस्क,.चंद्रपुर/गड़चिरोली। एसटी महामंडल का राज्य शासन में विलीगीकरण करने की मांग को लेकर जारी हड़ताल के कारण को स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी हुई। कई विद्यार्थी बसें बंद होने से परीक्षा से वंचित रहे। वहीं कई विद्यार्थी निजी वाहनों से परीक्षा कंेद्रों पर पहुंचे। वहीं कई विद्यार्थी लोकेशन देख देखकर केंद्रों पर पहुंचे। कुल मिलाकर एसटी की हड़ताल से आम लोगों के साथ परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप-डी की परीक्षा कोरोना नियमों का पालन कर हुई। सेंटर पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त था।
शहर के साथ जिले के विविध कॉलेज, विद्यालय में हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी लेकिन एसटी कर्मचारियों की हड़ताल होने के चलते बाहर गांव से आनेवाले परीक्षार्थियों को अधिक परेशानी हुई। उन्हें निजी वाहन ट्रैवल्स, टैक्सी, ऑटो जैसे वाहनों का सहारा लेना पड़ा। कुछ लोग दोपहिया से यात्रा कर सेंटर पहुंचे थे। ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले कई लोगों को सेंटर पहुंचने में परेशानी हुई। मार्ग पता नहीं होने के चलते कई परीक्षार्थियों ने मोबाइल लोकेशन का सहारा लेकर पहुंचे।
अनेक विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाए
रापनि कर्मचारियों की हड़ताल ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परेशानी में डाल दिया। अधिकांश उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्रों में पहुंच नहीं पाए। वहीं कई उम्मीदवारों ने निजी वाहनों का सहारा लेकर गड़चिरोली पहुंचने का प्रयास किया। इस हड़ताल के चलते आम लोगों को भी अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, स्वास्थ्य विभाग ने ग्रुप डी के 3 हजार 466 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की है। लिखित व अंतिम परीक्षा रविवार को हुई।
गड़चिराेली में अकोला, यवतमाल, वाशिम समेत अन्य जिलों के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र रखे गए थे लेकिन लगातार तीसरे दिन भी रापनि कर्मचारियों की हड़ताल शुरू होने के कारण अधिकांश उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंच नहीं पाए। कुछ उम्मीदवारों ने तो स्वयं के खर्च से निजी वाहनों की व्यवस्था कर परीक्षा देने का मन बनाया। इस हड़ताल के चलते जिले के आम लोगों को भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर रविवार शाम तक रापनि कर्मचारी अपनी मांग पर डटे रहे। जिले के गड़चिरोली व अहेरी बस डिपो की सारी बसें पूरी तरह बंद पड़ी हुईं हैं।