इंटरनेट न होने से ग्राम पंचायतों के कार्य अधर में 

बाधा इंटरनेट न होने से ग्राम पंचायतों के कार्य अधर में 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-14 10:10 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिले में 467 ग्राम पंचायत हैं, जिनमें से अनेक ग्राम पंचायतों  में अब तक इंटरनेट सुविधा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इंटरनेट सुविधा के अभाव में ग्राम पंचायतों के कार्य प्रभावित होते दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र का विकास ग्राम पंचायतों के माध्यम से होता है। जिससे ग्राम पंचायत को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। 

ग्राम पंचायतों के माध्यम से विकास के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी किसान और नागरिकों को दी जाती है। इसके अलावा विभिन्न दाखिलों का वितरण किया जाता है। सरकार ने सभी सरकारी दफ्तरों के कामकाज ऑनलाइन किया है। पटवारी कार्यालय और ग्राम पंचायत कार्यालय से मिलने वाले दाखिले भी ऑनलाइन तरीके से दिए जाते हैं। जिससे पिछले कुछ वर्षो से जिले के ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा लगाने का कार्य शुरू किया है। किंतु अब तक अनेक ग्राम पंचायत इंटरनेट सुविधाओं से वंचित होने की जानकारी मिली है। जिले के भामरागड़, एटापल्ली, सिरोंचा, धानोरा और कोरची इन तहसीलों में तो, ऐसी स्थिति है कि, दुर्गम व अतिदुर्गम तहसीलों के नागरिकों को अपने ऑनलाइन काम करवाने के लिये तहसील मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय में आना पड़ता है। तहसील मुख्यालय में भी कभीकबार इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण दुर्गम और अतिदुर्गम गांवों को नागरिकों को निराश होकर जाना पड़ता है। 
 

Tags:    

Similar News