शराबी पुत्र ने प्रवेशद्वार पर पटका, मौत
मां की ली जान शराबी पुत्र ने प्रवेशद्वार पर पटका, मौत
डिजिटल डेस्क, नाशिक। मां आपने पुत्र की गलतियां सुधारने के लिये उस पर हाथ उठाती है, लेकिन, यही उसको सहन नही हुआ। अक्रोशित होकर शराबी पुत्र ने अपनी 65 वर्षीय वृध्द मां को जोर से गेट पर धकेल दिया। इसके बाद वह फर्श पर जा गिरी। सिर पर गंभीर चोट आई। रातभर मां के सिर से खून बहता रहा और उसी अवस्था में उसकी मृत्यु हो गई। । मृतक का नाम विमल कचरू पवार है। मामले में पुलिस ने शराबी पुत्र को गिरफ्तार किया है।
इस प्रकार हुई घटना
दिंडोरी रोड पर महाराष्ट्र अभियंत्रिकी संशोधन संस्था का सरकारी वसाहत है। जहां पर प्रशांत पवार और विमल पवार रहते थे। विमल पवार सेवानिवृत्त थे। पुत्र पढ़ा-लिखा है, लेकिन नौकरी नहीं होने के कारण बेरोजगार है। गुरूवार की रात को प्रशांत शराब का सेवनकर घर लौटा। इससे नाराज होकर मां ने प्रशांत को फटकार लगाई। एक तमाचा मारा। इससे अक्रोशित होकर प्रशांत ने मांं को जोर लगाकर दरवाजे पर ढकेल दिया। जिससे टकराकर मां फर्श पर जा गिरी। सिर पर गंभीर चोट आई।शराब के नशे में यह घटना प्रशांत के ध्यान में नही आई। मां इसी अवस्था में रातभर पड़ी रही। शरीर से खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। सुबह नशा उतरने के बाद प्रशांत ने मां को अवाज लगाई, लेकिन वह मर चुकी थी। इसके बाद प्रशांत ने म्हसरूल पुलिस थाने में पहुंचकर अधिकारियों को जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त मधुकर गावित, पंचवटी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. सीताराम कोल्हे ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। इसके बाद प्रशांत को गिरफ्तार किया।