नशे में धुत मित्रों ने मजाक में मारा चाकू, युवक की चली गई जान
अमरावती नशे में धुत मित्रों ने मजाक में मारा चाकू, युवक की चली गई जान
डिजिटल डेस्क, अमरावती। ढाबे पर शराब कबाब का लुत्फ उठा रहे दोस्तों के बीच आपसी विवाद हुआ और एक ने मजाक में कृष्णा इसल नामक युवक की जांघ में चाकू मार दिया। हत्या के प्रयास की घटना को दुर्घटना में तब्दील करने की योजना दोस्तों ने बनाई लेकिन तभी अस्पताल में कृष्णा ने ज्यादा खून बह जाने से दम तोड़ दिया। रविवार की देर रात हत्या का मामला उजागर होने पर बडनेरा पुलिस ने मामले में पार्टी में शामिल कृष्णा के 3 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह वारदात रविवार की रात पुराने हाइवे पर स्थित सावजी ढाबे पर घटित हुई है।
जानकारी के अनुसार महेश काॅलोनी निवासी कृष्णा उर्फ कान्हा ज्ञानेश्वर इसल (19) रविवार की शाम घर पर था। तभी उसके दोस्त यश सांगेले, सर्वज्ञ वर्हाडे व वृषभ ठाकरे कृष्णा के घर पहंुचे और ढाबे पर खाना खाने चलने को कहकर साथ ले गए। चारों ही दोस्त पुराने बायपास बडनेरा थाना क्षेत्र के सावजी ढाबे पर बैठे। दाेस्तों ने साथ मिलकर शराब पी और खाना खा रहे थे। तभी नशे में चूर दोस्तों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ। इस दौरान यश सांगेले ने चाकू निकालकर तीनों को दिखाकर मारू क्या कहने लगा? इसी बीच वह चाइना चाकू कृष्णा के दाहिने जांघ में लग गया। कृष्णा को लहूलुहान होता देख तीनों दोस्तों के पसीने छूटने लगने लगे।
डर के कारण वृषभ ठाकरे मौके से भाग गया। सर्वज्ञ और यश ने जख्मी कृष्णा को पहले हेडगेवार अस्पताल ले गए। इसी बीच सर्वज्ञ ने कृष्णा के पिता ज्ञानेश्वर को फोन कर झूठ कह दिया कि कृष्णा सड़क दुर्घटना में जख्मी हुआ है। वह अस्पताल पहंुच जाए। दोस्त जब कृष्णा हेडगेवार अस्पताल में कृष्णा को लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मरीज को लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह बडनेरा मार्ग के रिम्स अस्पताल पहुंचे। जिसके कुछ ही समय में कृष्णा इसल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जब कृष्णा के पिता ज्ञानेश्वर हेडगेवार अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई नहीं है। दोस्तों से बात की तो उन्होंने बताया कि रिम्स अस्पताल आ जाओ। उसके पिता रिम्स अस्पताल पहंुचे तब तक उसके दोस्त वहां से भाग गए और उनके बेटे कृष्णा की लाश दिखाई दी तो पिता के होश उड़ गए। घटना की जानकारी ज्ञानेश्वर ने पुलिस को दी। देर रात बडनेरा, राजापेठ, खोलापुरी गेट व नागपुरी गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी गई। सोमवार की दोपहर तक कृष्णा के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।