नशे में धुत डॉक्टर ने अस्पताल में काटा हंगामा, अब स्पष्टीकरण तलब

उत्तराखंड नशे में धुत डॉक्टर ने अस्पताल में काटा हंगामा, अब स्पष्टीकरण तलब

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-19 15:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, पौड़ी। जिस डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, जब वही डॉक्टर नशे में धुत होकर अस्पताल में बैठने लगे तो फिर मरीजों की शामत आना लाजमी है। ऐसा ही एक मामला पौड़ी जिले में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली से सामने आया है। जहां पर डॉक्टर नशे में धुत होकर ड्यूटी पर तैनात था और जमकर हंगामा काटा।

दरअसल ये पूरा प्रकरण पौड़ी जिले के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली का है, जहां दिल के रोग से ग्रस्त मरीज को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए सतपुली अस्पताल लाया जाता है, लेकिन यहां के डॉक्टर शिवकुमार नशे की हालत में धुत नजर आते हैं। इस दौरान डॉक्टर मरीज के तामीरदारों के साथ ही साथ अस्पताल के स्टाफ से भी बदसलूकी करते नजर आए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी प्रवीण कुमार ने नशे में धुत डॉक्टर का स्पष्टीकरण तलब किया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News