जबलपुर जोन में पकड़े गए मादक पदार्थो का मैहर में हुआ नष्टीकरण
सतना जबलपुर जोन में पकड़े गए मादक पदार्थो का मैहर में हुआ नष्टीकरण
डिजिटल डेस्क सतना। जबलपुर जोन में नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान जब्त गांजा व अन्य मादक पदार्थो का नष्टीकरण शुक्रवार को मैहर के सरलानगर में संचालित सीमेन्ट फैक्ट्री में किया गया। इस दौरान जबलपुर रेंज के एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी आरआर सिंह परिहार, छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी जगत सिंह राजपूत, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नरसिंहपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव, सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव और कटनी एसपी सुनील जैन की मौजूदगी में कई क्विंटल मादक पदार्थ को तौल कराने के बाद बायलर में डालकर जला दिया गया। एडीजीपी श्री जोगा ने बताया कि यह कार्रवाई न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद की गई है।
अधिकारियों ने किए मां शारदा के दर्शन ---
इससे पूर्व सभी अधिकारियों ने मैहर पहुंचकर मां शारदा के दर्शन किए, जहां जिले के एसपी आशुतोष गुप्ता ने उनका स्वागत किया। पुलिस कप्तान के साथ मैहर टीआई संतोष तिवारी, देवीजी चौकी प्रभारी संतोष उलाड़ी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।