अब खेतों में होगा ड्रोन से औषधियों का छिड़काव

राहत और बचत अब खेतों में होगा ड्रोन से औषधियों का छिड़काव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-03 13:06 GMT
अब खेतों में होगा ड्रोन से औषधियों का छिड़काव

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। किसानों को अधिक सक्षम एवं समृद्ध बनाने की दृष्टि से खेती का यांत्रिकिकरण कर किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए अब खेत में लगी फसलों को कीटों एवं बीमारियों से बचाने के लिए ड्राेन के माध्यम से फसलों पर औषधियों का हवाई छिड़काव किया जाएगा। ड्रोन से छिड़काव के कारण किसानों के समय एवं रुपयों की बचत होगी।  गोंदिया तहसील के ग्राम पांढराबोड़ी में गोंदिया जिला केंद्रीय सहकारी बैंक एवं माऊली ग्रीन आर्मी, महाराष्ट्र राज्य पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में गरूडा एरोस्पेश किसान ड्रोन नामक अत्याधुनिक औषधीय छिड़काव यंत्र का प्रदर्शनी का उद्घाटन 2 सितंबर को पूर्व विधायक एवं सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र जैन के हाथों किया गया। इस समय राजेंद्र जैन ने कहा कि किसानों को आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल खेती के लिए करना चाहिए। यह आज समय की मांग है। इसी से समृद्ध भविष्य का निर्माण होगा। इस अवसर पर मनीषा नागलवाडे, नीरज उपवंशी, धुरनलाल सुलाखे, इमलाबाई चुलपार, सुनील पटले, चंदन गजभिये, राजेश नागपुरे, रंजीतसिंह नागपुरे, इंद्रकुमार चुलपार, रौनक ठाकुर सहित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News