गड़चिरोली के कढोली गांव का ड्रोन से सर्वेक्षण
आय के अनुसार मिलेगा लाभ गड़चिरोली के कढोली गांव का ड्रोन से सर्वेक्षण
Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-30 10:02 GMT
डिजिटल डेस्क, कुरखेडा(गड़चिरोली)। कुरखेड़ा तहसील के कढोली गांव का भूमि अभिलेख कार्यालय की ओर से ड्रोन से सर्वेक्षण किया गया। केंद्र सरकार द्वारा गांव का ड्रोन द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण अंतर्गत गांव के प्रत्येक व्यक्ति के आय की आखिव पत्रिका व नक्शा तैयार किया गया। नागरिकों को अपनी आय के अनुसार सरकारी सुविधा, सहूलियत का लाभ मिल पाएगा। इस सर्वेक्षण के समय में सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा विलास चव्हाण, प्रशांत बघाय, ड्रोन ऑपरेटर एच. एस. उईके, सर्वेअर विनायक मेश्राम व आशीष मेश्राम उपस्थित रहकर सर्वे का कार्य कर रहे है