33 प्रभागों की प्रारूप मतदाता सूची घोषित,  पांच वर्ष में बढ़े 46 हजार मतदाता 

अमरावती मनपा चुनाव: 33 प्रभागों की प्रारूप मतदाता सूची घोषित,  पांच वर्ष में बढ़े 46 हजार मतदाता 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-24 08:56 GMT
33 प्रभागों की प्रारूप मतदाता सूची घोषित,  पांच वर्ष में बढ़े 46 हजार मतदाता 

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती मनपा के आगामी चुनाव के चलते चुनाव आयोग के निर्देश पर मनपा ने  33 प्रभागों की प्रारूप मतदाता सूची घोषित की। जिसके अनुसार मनपा क्षेत्र में कुल 6 लाख 18 हजार 86 मतदाता है। जिसमें 3 लाख 15 हजार 648 पुरुष व 3 लाख 2 हजार 387 महिला मतदाता व 51 तृतीयपंथी मतदाताओं का समावेश है। वर्ष 2017 में हुए मनपा के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 72 हजार 648 थी। जिसकी तुलना में इस बार 46 हजार मतदाताओंं की संख्या बढ गई है। 

मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने गुरुवार को पत्रकार परिषद मेंं बताया कि 2011 की जनगणना के आधार पर शहर की कुल जनसंख्या को ध्यान में रखकर 31 मई 2022 को अस्तित्व में आई विधानसभा मतदाता सूची के अनुसार मनपा के सभी 33 प्रभागों की मतदाता सूची बनाई गई है। सूची के अनुसार शेगांव-रहाटगांव प्रभाग में 20 हजार 974 मतदाता है। जिसमें 10 हजार 833 पुरुष व 10 हजार 141 महिला मतदाताओं का समावेश है। तपोवन प्रभाग मेंं 15,450 कुल मतदाताओं में 7768 पुरुष व 7681 महिला, संत गाडगेबाबा प्रभाग में 18,371 कुल मतदाताओं में 9,240 पुरुष व 9,131 महिलाओं का समावेश है। महेंद्र कालोनी- नया कॉटन मार्केट प्रभाग मेंं 20,397 कुल मतदाताओं में 10,471 पुरुष व 9,924 महिला का समावेश है। नवोदय विद्यालय प्रभाग में 15, 613 कुल मतदाताओं में 8099 पुरुष व 7514 महिला मतदाता है। लालखडी-नवसारी प्रभाग में कुल 18,394 मतदाताओं में 9,815 पुरुष व 8,578 महिलाओं का समावेश है।

जमील कालोनी प्रभाग में 19,389 कुल मतदाताओं में 10,291 पुरुष व 9098 महिला, विलास नगर प्रभाग में कुल 16,638 मतदाताओं में 8551 पुरुष, 8087 महिलाओं का समावेश है। रामपुरी कैम्प प्रभाग में 15,600 मतदाताओं में 7,942 पुरुष व 7,658 महिला, जोग स्टेडियम में कुल 14,966 मतदाताओंं में 7307 पुरुष व 7655 महिला, बिच्छु टेकडी प्रभाग में 15,655 कुल मतदाताओं में 7844 पुरुष व 7810 महिलाएं है। वडाली प्रभाग में 16,273 कुल मतदाताओं में 8231 पुरुष व 8052 महिलाओं का समावेश है। फ्रेजरपुरा प्रभाग में 14,860 कुल मतदाताओं में 7252 पुरुष व 7608 महिलाओं का समावेश है। स्वामी विवेकानंद-रुक्मिणी नगर प्रभाग में 19,521 कुल मतदाताओं में 9806 पुरुष व 9715 महिला का समावेश है। बेलपुरा प्रभाग में 17,691 कुल मतदाताओंं में 8801 पुरुष, 8888 महिलाओं का समावेश है। नवाथे-अंबापेठ प्रभाग के कुल 21116 मतदाताओं में 10,704 पुरुष व 10412 महिलाओं का समावेश है। मोरबाग प्रभाग में कुल 17,908 मतदाताआें में 9201 पुरुष और 8707 महिलाओं का समावेश है। हबीब नगर-ऍकॅडमीक हाईस्कूल प्रभाग में 17,270 कुल मतदाताओं में 9087 पुरुष व 8183 महिलाओं का समावेश है। पठानपुरा प्रभाग में 19,471 कुल मतदाताओं में 10,242 पुरुष व 9228 महिलाओं का समावेश है। रहमत नगर-अलीम नगर प्रभाग में कुल 17,352 मतदाताओं में 9187 पुरुष व 8165 महिलाओं का समावेश है।

गडगडेश्वर प्रभाग में कुल 17,738 मतदाताओं में 9078 पुरुष व 8658 महिलाओं का समावेश है। सराफा प्रभाग के कुल 18084 मतदाताओं में 9244 पुरुष व 8838 महिलाओं का समावेश है। बुधवारा प्रभाग के कुल 19944 मतदाताओं में 10206 पुरुष व 9738 महिलाओं का समावेश है। हव्याप्रमं प्रभाग में 20,122 कुल मतदाताओं में 10,304 पुरुष व 9815 महिला व राजापेठ प्रभाग के 17496 कुल मतदाताओंं में 8671 पुरुष व 8824 महिलाओं का समावेश है। किरण नगर प्रभाग के 21,248 कुल मतदाताओं में 10,653 पुरुष, 10593 महिलाओं का समावेश है। बेनोडा के 23,545 कुल मतदाताओं में 11,950 पुरुष व 11,594 महिलाओं का समावेश है। दस्तुर नगर-जेवड नगर में कुल 24,962 मतदाताओंं में 12,667 पुरुष व 12,293 महिलाओं का समावेश है। साईनगर के कुल 19,874 मतदाताओं में 10,143 पुरुष व 9,730 महिला, पश्चिम बडनेरा के 19,777 कुल मतदाताओं में 9950 पुरुष व 9119 महिलाओं का समावेश है। सुतगिरनी प्रभाग के कुल 19,231 मतदाताओं में 9962 पुरुष व 9263 महिला, पूर्व बडनेरा के कुल 20,110 मतदाताओं में 10,138 पुरुष व 9,958 तथा आठवडी बाजार के कुल 13,671 मतदाताओं में 6929 पुरुष व 6742 महिला मतदाताओं का समावेश है। 

प्रारूप सूची सभी जोन कार्यालय में उपलब्ध
मनपा के सभी 33 प्रभागों की प्रारूप मतदाता सूची मतदाताओं को देखने के लिए मनपा के मुख्य चुनाव कार्यालय समेत सभी पंाच जोन कार्यालय में उपलब्ध की गई है। इसके अलावा अगर किसी को प्रारूप मतदाता सूची खरीदनी है तो वह प्रति पेज 1 रुपए शुल्क मनपा में जमा कर वह सूची खरीद सकता है। यह सूची 1 जुलाई तक नागरिकोंं के लिए मनपा के मुख्य कार्यालय व जोन कार्यालय समेत मनपा की वेब साईट पर भी उपलब्ध की गई है। 

पूर्व बडनेेरा जोन में सर्वाधिक 14 तृतीयपंथी 
अमरावती मनपा के कुल 33 प्रभागों मेंं 51 तृतीयपंथी मतदाताओं की नोंद की गई है। जिसमे सर्वाधिक 14 तृतीयपंथी मतदाता पूर्व बडनेरा जोन में तथा सुतगिरनी प्रभाग में 6, पश्चिम बडनेरा मेंं 8, साईनगर  1, दस्तुर नगर 2, बेनोडा 1, किरण नगर 2, राजापेठ 1, हव्याप्रमं 3, सराफा 2, गडगडेश्वर 2, पठानपुरा 1, बेलपुरा 2, बिच्छुटेकडी 1, जोग स्टेडियम 1, लालखडी 1, महेंद्र कालोनी 2 व तपोवन प्रभाग में 1 इस तरह कुल 51 तृतीयपंथी मतदाताओंं का समावेश किया गया है।

9 को घोषित होेगी अंतिम सूची 
अमरावती मनपा के प्रारूप मतदाता सूची गुरुवार 23 जून को निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर ने घोषित की। उस पर आपत्ति व सुझाव 1 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है। मनपा को प्राप्त होनेवाले आपत्ति व सुलझावों पर सुनवाई और सूची में आवश्यक बदलाव के बाद प्रभाग निहाय अंतिम मतदाता सूची 9 जुलाई को प्रसिध्द की जाएगी। 

चुनाव के लिए साढ़े 4 करोड़ का प्रावधान 
निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बताया कि मनपा के इस चुनाव के लिए साढे 4 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। किंतु प्रावधान की गई रकम की 80 प्रतिशत रकम खर्च कर चुनाव निपटाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर पत्रपरिषद में उपायुक्त हर्षल गायकवाड समेत चुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे तथा मनपा के जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News