एमपीएससी एग्जाम में डॉ. प्रेरणा बोधनवार ने मारी बाजी, बनीं पशुधन अधिकारी

यवतमाल एमपीएससी एग्जाम में डॉ. प्रेरणा बोधनवार ने मारी बाजी, बनीं पशुधन अधिकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-03 09:18 GMT

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में पांढरकवड़ा चालबर्डी निवासी डॉ. प्रेरणा रोशन बोधनवार(कनले) ने महिला वर्ग (एसटी) से राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा 12 अक्टूबर 2022 को ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें डॉ. प्रेरणा ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने  पशुधन विकास अधिकारी के रूप में राज्य से प्रथम स्थान हासिल किया है।  आदिवासी बहुल केलापुर तालुका के चालबर्डी निवासी रेड्‌डी अण्णा बोधनवार की पुत्रवधू डॉ. प्रेरणा की पशुधन विकास अधिकारी के रूप में नियुक्ति पर सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Tags:    

Similar News