रक्तदान कर बचाई मासूम बच्चे की जान
पन्ना रक्तदान कर बचाई मासूम बच्चे की जान
डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना के समीपी ग्राम इटवांकला मडैययन निवासी श्रीमती भारती कुशवाहा पति रामेश्वर कुशवाहा के १५ दिन के मासूम बच्चे को बी निगेटिव रक्त की अंत्यंत आवश्यकता थी। परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग अपने रक्त का परीक्षण करा चुके थे मगर किसी का भी बी-नेगेटिव ब्लड गु्रप ना होने के कारण परिवार के लोग परेशान थे। इस बात की जानकारी दूरभाष के माध्यम से रामेश्वर कुशवाहा द्वारा समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दी गई। श्री गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान करने का संदेश प्रसारित किया गया। जैसे ही यह सूचना पन्ना शहर के बस स्टैंड निवासी प्रतिष्ठित व्यवसाई हरिनारायण शर्मा उम्र 56 वर्ष को लगी तो उनके द्वारा बिना विलम्ब किए हुए जिला अस्पताल पहुंचे और अपनी स्वैच्छा से रक्तदान कर एक मासूम को नया जीवन दिया। श्री शर्मा ने बताया कि अभी तक सिर्फ दूसरा मौका है कि जब किसी को यह ब्लड गु्रप की आवश्यकता पडी हो। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी बीमारी नहीं होती है। इस दौरान लैब टेक्नीशियन मिथुन खटीक, सौरभ गंगेले, रामबिहारी गोस्वामी व रवि मौजूद रहे।