डॉक्टर्स डे : माइंड, बॉडी और मेडिसिन का संतुलन बनाने में सहयोग देता है राजयोग
डॉक्टर्स डे : माइंड, बॉडी और मेडिसिन का संतुलन बनाने में सहयोग देता है राजयोग
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।अलायन्स क्लब जबलपुर मिड टाउन के सहयोग से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कटंगा कॉलोनी सेवा केंद्र में राष्ट्रीय चिक्तिसक दिवस के उपलक्ष में समग्र स्वस्थ जीवन शैली विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के विमला दीदी ने बताया कि माइंड, बॉडी और मेडिसिन का संतुलन बनाने में राजयोग सहयोग देता है।
जीवन शैली जनित शारीरिक व्याधियों जैसे की डायबीटीज, हृदय रोग, मोटापा, ब्लड प्रेशर और अन्य बीमारियो में मेडिसिन शरीर को शक्ति प्रदान करती है और मेडिटेशन का अभ्यास माइंड को शक्ति प्रदान करता है और व्यक्ति को जल्दी स्वस्थ होने में सहयोग देता है। हम यदि जीवन में ध्यान को अपनाए तो अनेक बीमारियों के जल्दी उपचार में सहयोग मिलेगा।
जीवन शैली सुधारना होगा
इस अवसर पर माधव बाग हॉस्पिटल जबलपुर की डॉक्टर अर्णिमा यादव ने कहा कि पहले हम अपने शरीर की प्राकृतिक प्रक्रियाओं को अपनी अस्त व्यस्त जीवन शैली के कारण खराब कर लेते हैं और फिर उनको सुधारने के लिए कृत्रिम उपायों और दवाइयों पर आश्रित हो जाते है, किन्तु कभी भी अपनी जीवन शैली को संभालने के लिए प्रयास नहीं करते। उपचार समग्र रूप से स्वस्थ तभी कर सकेगा, जब हम आहार -विहार -विचार और आचार तीनो को परिवर्तन करने का संकल्प करें।
कैंसर की बीमारी से बचाव
इस अवसर पर डॉक्टर सुमित लोकवानी, केंसर फिजिशियन ने सरल शब्दों में कैंसर की बीमारी से बचाव, रोगियों के देख भाल के सम्बन्ध में बतलाया। डॉक्टर प्रियांशु दीक्षित हड्डी रोग विशेषज्ञ ने हड्डी के क्षय से बचने के उपाय बताये। डॉक्टर निशा नागवंशी त्वचा रोग विशेषज्ञ ने त्वचा की देखभाल के उपाय बताये।
ये रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम का सञ्चालन राजेश पाठक प्रवीण ने किया, कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार डॉक्टर वरुण साहनी, वरिष्ठ दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ ने किया। इस अवसर पर अलायन्स क्लब जबलपुर मिड टाउन की अध्यक्ष वर्षा राठौर, सेक्रेट्री किरण शर्मा एवं नवनीत राठौर ,पुरुषोत्तम भट्ट,उमेश राठौर, सुरेन्द्र अग्रवाल, शोभा नय्यर, रुपाली राय, बी एम नेहरा, संतोष दुबे आदि का विशेष सहयोग रहा।