नागपुर के मेडिकल हास्पिटल में फिर डॉक्टर से मारपीट
दो माह में तीसरी बार नागपुर के मेडिकल हास्पिटल में फिर डॉक्टर से मारपीट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के हड्डी राेग विभाग में मंगलवार को एक निवासी डॉक्टर के साथ मारपीट की गई। मारपीट करने वाले मरीज के परिजन थे। पिछले 2 माह में मारपीट की यह तीसरी घटना है। पहले भी एक के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी। मंगलवार काे हुई घटना को लेकर अजनी थाने में शिकायत की गई है। साथ ही इस विषय पर डीन डॉ. सुधीर गुप्ता ने भी अजनी थाने में पत्र भेजा।
जड़ दिया थप्पड़
जानकारी के अनुसार हड्डी रोग विभाग में पिछले दो-तीन दिन से एक मरीज भर्ती थी। मरीज के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण उसका ऑपरेशन होना था, लेकिन मरीज के पास दिन और रात में कोई परिजन नहीं रुक रहा था। बिना परिजनों की अनुमति और उपस्थिति के डॉक्टर भी ऑपरेशन नहीं कर सकते। इसको लेकर निवासी ने मंगलवार सुबह 11 बजे ओपीडी में परिजन को बताया कि वह परिजन के पास रुकते नहीं है, उनका ऑपरेशन होना है, इसलिए वह एक बार सीनियर से मिल लें। इस पर परिजन ने वहां रुकने से मना करते हुए कहा कि आप क्या कर रहे हैं, आप देखभाल कीजिए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। परिजन ने गाली-गलौज करना शुरू दिया और डॉक्टर के सीने पर मुक्का और एक थप्पड़ जड़ दिया। यह देखते हुए महाराष्ट्र सुरक्षा बल के सुरक्षाकर्मियों ने परिजन को पकड़ लिया और उन्हें अजनी थाने लेकर गए। जहां शिकायत दर्ज कर ली गई।