एक स्थान पर खड़े न होकर अलग-अलग क्षेत्रों में फेरी लगाकर करें फल-सब्जी का विक्रय कलेक्टर ने फल-सब्जी विक्रेताओं को जारी किए निर्देश!
एक स्थान पर खड़े न होकर अलग-अलग क्षेत्रों में फेरी लगाकर करें फल-सब्जी का विक्रय कलेक्टर ने फल-सब्जी विक्रेताओं को जारी किए निर्देश!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा कोरोना संक्रमण से आमजन के बचाव एवं संक्रमण के फैलाव की चैन तोड़ने के दृश्टिगत जिले में फल एवं सब्जी के विक्रेताओ को एक स्थान पर खड़े न होकर चलित ठेलो के द्वारा निर्धारित समय में अलग-अलग क्षेत्रों में फेरी लगाकर फल एवं सब्जी का विक्रय करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फल एवं सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन की गाईडलाईन का पालन करते हुए आवश्यक सावधानी बरतें। स्वयं मास्क लगाकर रखें एवं सोशल दूरी का पालन करें। ठेलों पर भीड़-भाड़ एकत्रित न होने दें। ग्राहकों से भी सोशल दूरी मेंटेन करवाएं। साथ ही अपने हाथों को सैनेटाईज कर ही फल एवं सब्जी ग्राहकों को दें।
सोशल डिस्टेंस का पालन न होने पर नई सब्जी मंडी की बंद नई सब्जी मंडी में फल एवं सब्जी विक्रताओं द्वारा कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन न करने एवं ग्राहकों की अत्यधिक भीड़ एकत्रित करने एवं सोशल डिस्टेंस मेंटेन न होने पर नगर पालिका द्वारा सब्जी मंडी के समस्त मार्गाें पर बेरीगेट लगाकर बंद करने की कार्यवाही की गई है।
साथ ही फल-सब्जी के विक्रेताओं को निर्देशित किया कि दशहरा मैदान स्थित नीलामी स्थान से सब्जी ले जाकर ठेलो के माध्यम से क्षेत्रों में घूमते हुए विक्रय करना सुनिश्चित करें।