संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश!

संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-27 09:41 GMT
संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन संभागायुक्त श्री संदीप यादव ने उज्जैन संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि जिले में अब तक हुए टीकाकरण की जो धीमी गति है उसमें तेजी लाई जाये। शासन द्वारा जिले के टीकाकरण के लिये जो लक्ष्य दिये गये हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाये। संभागायुक्त ने अब तक हुए टीकाकरण की प्रगति पर चिन्ता जाहिर की है और उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि वे आने वाले दिनों में यह सुनिश्चित करें कि आमजन में वेक्सीनेशन के लिये जन-जागरूकता आ पाये और अधिक से अधिक आईईसी कराई जाये।

शासन द्वारा जो कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिये लक्ष्य दिये गये हैं, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाये। आमजन में टीकाकरण को लेकर चल रही भ्रान्तियों को दूर किया जाये और उन्हें टीकाकरण के लिये तैयार किया जाये। आमजन को टीकाकरण के फायदे प्राथमिकता से बताये जायें। संभागायुक्त ने आज जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण के कार्य की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि उज्जैन जिले में दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध 48.44 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। देवास में 37.66 प्रतिशत, शाजापुर में 37.34 प्रतिशत, रतलाम में 34.17 प्रतिशत, मंदसौर में 31.05 प्रतिशत, नीमच में 44.18 प्रतिशत एवं आगर-मालवा जिले में 31.13 प्रतिशत ही लक्ष्य प्राप्त किये जा सके हैं।

संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि एक मई से 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के महिला एवं पुरूषों का वेक्सीनेशन किया जाना है। इस वेक्सीनेशन के लिये 18 वर्ष से ऊपर के आयु समूह के लोगों में वेक्सीन लगाने के प्रति जन-जागरूकता लाई जाये। उन्हें प्रेरित किया जाये कि वे टीकाकरण केन्द्र में आकर प्राथमिकता से टीका लगवायें।

Tags:    

Similar News