जिला पंचायत सीईओ ने ली टीएल बैठक
पन्ना जिला पंचायत सीईओ ने ली टीएल बैठक
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने सोमवार को साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली और विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में संतुष्टिपूर्ण तरीके से शिकायत का निराकरण करें। सभी विभाग प्राथमिकता से बेहतर ग्रेडिंग के साथ अनिवार्य रूप से अव्वल श्रेणी सुनिश्चित करें। टीएल और जनसुनवाई के प्रकरणों का भी समयावधि में निराकरण किया जाए। आगामी समाधान ऑनलाइन के दृष्टिगत चयनित विषयों के संबंध में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश भी दिए। साथ ही शिकायत का स्वयं परीक्षण कर फोर्स क्लोज की कार्यवाही से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के मामलों में अन्य विभाग की शिकायत प्राप्त होने की स्थिति में संबंधित विभाग प्रमुख से चर्चा कर जिला कलेक्टर को नस्ती प्रस्तुत करें। भविष्य में जिला मुख्यालय अथवा अन्य जिलों में वृहदस्वरूप के शासकीय कार्यक्रमों के लिए बसों के माध्यम से हितग्राहियों के आवागमन हेतु यात्रियों की सूची, मोबाइल नंबर एवं संख्या सहित वाहन चालक व क्रमांक एवं वाहन स्वामी के नाम की सूची तैयार करने के लिए कहा। सभी ग्राम पंचायतों में टेलीविजन की व्यवस्था, 15 दिवस में ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से साइन बोर्ड लगवाने, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने तथा एसडीएम को विकासखण्ड स्तर पर समन्वय के लिए निर्देशित किया गया। सीईओ ने कहा कि नलजल योजना के तहत एकल योजना वाले ग्रामों में कार्य पूर्ण होने पर पंचायतों को योजना हैण्डओवर करें। साथ ही गौशाला का कार्य पूर्ण होने के बाद भी पंचायत को हस्तांतरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। पानी की समस्या से निपटने की तैयारियों और निर्माण कार्य में अतिक्रमण व विवाद संबंधी मामलों की समीक्षा कर अतिक्रमण हटाने के तुरन्त बाद संबंधित विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। अंतर्विभागीय समन्वय पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और ग्राम पंचायतों के समूह निर्धारित कर 19 सीएलएफ के गठन के संबंध में भी चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर वर्चुअली हुए शामिल
टीएल बैठक में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पंचायत मुख्यालयों पर जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के लिए चिन्हांकन करने व दल गठित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। 10 दिवस में पंचायत को भवनों की सूची उपलब्ध कराने तथा संबंधित विभागों को भवन की उपयोगिता से अवगत कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मरम्मत योग्य होने पर भवन के मरम्मत उपरांत इसे अन्य गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाएगा। निर्धारित प्रक्रिया व मापदण्ड का पालन कर अविलंब आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए। सभी एसडीएम, तहसीलदार और जनपद पंचायत सीईओ भी टीएल बैठक में वर्चुअल शामिल हुए।