आवास योजना के हितग्राहियों को राशि का किया वितरण, विकास कार्यों की दी सौगात
अजयगढ नगर आवास योजना के हितग्राहियों को राशि का किया वितरण, विकास कार्यों की दी सौगात
डिजिटल डेस्क अजयगढ नि.प्र.। अजयगढ नगर में निरंतर विकास कार्यों के माध्यम से नगर को सुन्दर व सुव्यवस्थित बनाया जाएगा। नगर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी सार्थक प्रयास किए जाएंगे। सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचेगा। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को अजयगढ में नगर परिषद के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में 1 करोड 83 लाख रूपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 181 हितग्राहियों के बैंक खातों में 1 करोड 45 लाख रूपये की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त राशि सिंगल क्लिक के जरिए अंतरित की गई।
डीपीआर में स्वीकृत आवास योजना के नवीन हितग्राहियों को प्राधिकार पत्र भी वितरित किए गए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विशेष प्रयास कर सरकार की आवास योजना का लाभ प्रत्येक गरीब व पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है। अजयगढ नगर के 800 से अधिक छूटे हुए गरीब व्यक्तियों के नाम आवास योजना के लाभ के लिए जोडे गए हैं। आयुष्मान भारत योजना में गरीब व्यक्तियों को एक वर्ष में 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा भी मिल रही है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत स्तर पर बीमारी के उपचार के लिए गरीब व्यक्ति मिलने पर नि:शुल्क इलाज करवाया जाएगा।
एक लाख से अधिक हितग्राहियों को मिलेंगे स्वीकृत पत्र
खनिज मंत्री ने कहा कि गत 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों में सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए चिन्हांकित पात्र हितग्राहियों को आगामी दिनों में योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा। पन्ना जिले में 1 लाख से अधिक पात्र हितग्राही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए पात्र पाए गए हैं। आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित कर इन हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरियारपुर से नरैनी तक नहरपट्टी रोड बन जाने से क्ष़्ोत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और विकास के नए द्वार भी खुलेंगे। अजयगढ में 220 केव्हीए के पॉवर स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन के चिन्हांकन का कार्य प्रक्रिया में है। गुमानगंज-बिलहरी घाट से चंदला के लिए सडक निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा व खोरा-भदैया मार्ग भी बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत दिवस गुजरात भ्रमण के दौरान गांव के विकास मॉडल का अवलोकन किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष सीता गुप्ता ने अजयगढ नगर के विकास की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि परिषद के अल्प कार्यकाल में खनिज मंत्री के सार्थक प्रयास व सहयोग से नगर की जनता को विकास कार्यों की सौगात मिली है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री आवास के २९३ हितग्राहियों को अधिकार प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों में राशि १.८३ करोड रूपए के निर्माण कार्यों की सौगात मंत्री श्री सिंह के करकमलों से भूमिपूजन किया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन बृजेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार खटीक, सीएमओ राजेन्द्र सिंह, संजय सुल्लेरे, सुरेन्द्र सिंह, राजकुमार जैन, हनुमत प्रताप सिंह, संदीप विश्वकर्मा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, हीरालाल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, संजय गुप्ता, वीरेन्द्र जैन, गिरिजा शंकर खरे, चतुरेश सेन, उमेश सोनी मण्डल अध्यक्ष सहित पार्षदगण, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में नगरवासी व प्रशासानिक अमला उपस्थित थे।