अकोट में 26 में से 17 दुकानों को ही आनंद किट का वितरण

गरीबों की दिवाली अंधेरे में अकोट में 26 में से 17 दुकानों को ही आनंद किट का वितरण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-28 10:55 GMT
अकोट में 26 में से 17 दुकानों को ही आनंद किट का वितरण

डिजिटल डेस्क, अकोट(अंकोला)। अकोट तहसील कार्यालय को स्थायी निरिक्षण अधिकारी न होने के कारण अकोट शहर के सरकारी राशन दुकानदार अपनी मर्जी के अनुसार राशन दुकानें खोलते हैं। इस कारण अभी तक दीपावली पर घोषित की गई 100 रुपयों की ‘आनंदाचा शिधा’ किट लाभार्थियों को नहीं मिली है। शहर में कुल 26 सरकारी राशन अनाज की दुकाने है इनमें से केवल 17 राशन दुकानों पर ही उक्त किट उपलब्ध हुई है। बकाया 9 दुकानदारों को अभीतक दीपावली होने के बाद भी किट उपलब्ध नहीं हुई है। इस किट में दीपावली को देखते हुए सरकारी की ओर से 1 किलो रवा, 1 किलो शक्कर, एक किलो पाम तेल और 1 किलो चनादाल दी जा रही है। परंतु उक्त किट दीपावली के पूर्व राशन दुकानों ने नहीं पहुंचने से गरीबों की दिवाली अंधेरे में ही रही। 
 

Tags:    

Similar News