महाराष्ट्र कांग्रेस को और मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा
महाराष्ट्र कांग्रेस को और मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को धुले जिले के दौरे को बीच में छोडकर अचानक दिल्ली तलब किए जाने से कांग्रेस में फेरबदल के साथ ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिए जाने की अटकलों ने भले ही फिर से सिर उठाया हो, लेकिन नाना पटोले ने इसे बेबुनियाद बताया है।
पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और महाराष्ट्र प्रभारी एच के पाटील की मौजूदगी में शुक्रवार को यहां 26 रकाबगंज स्थित पार्टी की वार रुम में हुई बैठक के बाद नाना पटोले ने मीडिया को बताया कि बैठक में आगामी चुनावों में पार्टी के हिस्से में अधिकाधिक सीटें आए इसको लेकर और संगठनात्मक मुद्दे पर चर्चा हुई है। पटोले ने कहा कि पार्टी की स्टेट बॉडीज तैयार करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरु हो रही है। इसमें कितने उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव होने चाहिए, इस मुद्दे पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि 2022 में स्थानीय निकायों के चुनाव होने है, जिसमें पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटे मिले इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई । महाराष्ट्र में कांग्रेस के खुद के दम पर चुनाव लड़ने के पटोले के बयान पर राज्य प्रभारी एच के पाटील ने कहा कि 2024 के चुनाव को अभी काफी समय है। इसलिए इस मुद्दे पर अभी च र्चा करने की जरुरत नहीं है