वरोरा में गंदगी से डेंगू मलेरिया का बढ़ा खतरा

संक्रामक बीमारियां पसार रही पैर वरोरा में गंदगी से डेंगू मलेरिया का बढ़ा खतरा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 09:18 GMT
वरोरा में गंदगी से डेंगू मलेरिया का बढ़ा खतरा

डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)। वरोरा शहर और तहसील के अनेक गांवों में डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ रहा हैं। क्योंकि पिछले दिनों में तहसील के अनेक गांवों में बाढ़ का पानी भर गया था, जहां आज तक पूरी तरह से सफाई नहीं हो पाई हैं। इसी तरह शहर के अनेक इलाकों में जलभराव होने से परिसर में गंदगी का साम्राज्य है। वरोरा शहर के तराई वाले क्षेत्र के विविध वार्डो में जगह-जगह पानी जमा रहता है। इसमें शहर के घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी भर जाता है। इसकी वजह से परिसर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियां तेजी से फैलने का डर सताने लगा है। उल्लेखनीय है कि वरोरा नगर पालिका की जिम्मेदारी प्रशासक संभाल रहे हैं। अनेक वार्ड के निवासी अपने वार्ड के सदस्य अथवा नगराध्यक्ष से शिकायत कर अपनी समस्या रखते थे। किंतु वर्तमान में प्रशासक के पास पहुंचने वालों की संख्या कम है। पहले ही उन पर काम का अतिरिक्त बोझ होने की वजह से इस ओर अनदेखी हो रही है। ऐसे में जनस्वास्थ्य खतरे में आ गया है। इस ओर प्रशासक को गंभीरता से ध्यान देना आवश्यक है।

Tags:    

Similar News