राह चलना हुआ मुश्किल , 25 वर्ष से नहीं हुई सड़क की मरम्मत 

गड़चिरोली राह चलना हुआ मुश्किल , 25 वर्ष से नहीं हुई सड़क की मरम्मत 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-02 08:37 GMT
राह चलना हुआ मुश्किल , 25 वर्ष से नहीं हुई सड़क की मरम्मत 

डिजिटल डेस्क,चामोर्शी, गड़चिरोली।  भले ही सरकार जिले में विकास की गंगा पहुंचाने का वादा कर करोड़ों रुपए मंजूर कर रही है। किंतु ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में विकास की गंगा पहुंचते नहीं दिखाई दे रही है। इसका ताजा उदाहरण चामोर्शी तहसील के घोट-रेगड़ी मार्ग है। यह मार्ग जर्जर होने के साथ ही मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण यह मार्ग जानलेवा बन गया है। वहीं खस्ता सड़क के चलते लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। घोट-रेगड़ी मार्ग से एटापल्ली और मुलचेरा तहसील के नागरिक बड़े पैमाने पर आवागमन करते है। जिससे मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। किंतु पिछले 25 वर्षों से मार्ग की मरम्मत व चौड़ाईकरण नहीं किये जाने के कारण इस मार्ग पर अधिकतर दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं मार्ग खस्ताहाल होने के कारण लोगों को अपनी जान मुट्ठी में लेकर सफर करना पड़ रहा है। क्षेत्र के नागरिकों ने सड़क की चौड़ाईकरण व मरम्मत करने संदर्भ में अनेक बार निर्माण विभाग व जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण कराया गया। किंतु संबंधित विभाग की बेध्यानी के चलते मार्ग की हालत जैसे थे है। में संबंधित विभाग के प्रति नागरिकों में तीव्र नाराजगी देखी जा रही है।

Tags:    

Similar News