धनगर समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा

गड़चिरोली धनगर समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-27 07:25 GMT
धनगर समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  धनगर समाज संघर्ष समिति और अन्य संगठनों की ओर से समाज की विभिन्न मांगों को लेकर  जिलाधिकारी कार्यालय पर आक्रोश मोर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में समाज के गडरिये समेत नागरिकों ने हजारों की संख्या में हिस्सा लिया। अपनी पारंपरिक वेशभूषा परिधार कर लोगों ने मोर्चे के माध्यम से अपनी मांगों की ओर सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया। जिलाधिकारी संजय मीना को सौंपे गये ज्ञापन में समाज बंधुओं ने बताया कि, गड़चिरोली व चंद्रपुर जिले में धनगर समाज के लोगों की संख्या काफी अधिक है। समाज के लोगों का मुख्य रोजगार बकरी पालन होकर इसी के माध्यम से नागरिक अपना गुजर-बसर करते हंै।

मात्र वनविभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों से वनों में बकरियांे को चराने पर प्रतिबंध लगाया है। जिसके कारण समाज बंधुओं का रोजगार खत्म होने की कगार पर है। समाज के लोगों को सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ भी प्रदान नहीं किया जा रहा है।  जिससे समाज के युवाओं समेत अन्य लोगों को दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है। समाज की विभिन्न मांगों की ओर सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने के लिए यह माेर्चा निकाला गया। शहर के इंदिरा गांधी चौक से दोपहर 12 बजे यह माेर्चा निकाला गया। इस मोर्चे में धनगर समाज के नागरिकों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की थी। यह मोर्चा धनगर समाज संघर्ष समिति, जय मल्हार सेना, अहिल्या वाहिनी धनगर समाज संगठन, धनगर जनजाति संगठन, अखिल भारतीय मौर्य क्रांति सेना, महारानी अहिल्यादेवी प्रबोधन मंच और वर्ल्ड धनगर सोशल आर्गनाइजेशन की ओर से निकाला गया था। 

Tags:    

Similar News