धमतरी : सीएमएचओ कार्यालय में एनएचएम के चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 25 जुलाई को
धमतरी : सीएमएचओ कार्यालय में एनएचएम के चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 25 जुलाई को
डिजिटल डेस्क, धमतरी 24 जुलाई 2020 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों के जांच/इलाज के लिए अस्थायी संविदा चिकित्सा अधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल लैब टेक्निशियन के पदों पर आवेदन मंगाए गए थे। दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद चयन/प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 25 जुलाई को सुबह 11 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट www.dhamtari.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त की जा सकती है। चयनित अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज के मूल प्रति, दो सेट स्व प्रमाणित छायाप्रति एवं स्वयं का पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत समय पर उपस्थित होने कहा गया है। साफ तौर पर कहा गया है कि नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होने पर संबंधित चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। इसके अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी। क्रमांक-95/447/इस्मत