युवाओं को दी रोजगार संबंधी विस्तृत जानकारी
गोंदिया युवाओं को दी रोजगार संबंधी विस्तृत जानकारी
डिजिटल डेस्क, अर्जुनी मोरगांव (गोंदिया) । अर्जुनी मोरगांव तहसील के नक्सलग्रस्त आदिवासी क्षेत्र में खेती के अलावा कोई पूरक व्यवसाय उपलब्ध नहीं है। बेरोजगारी की समस्या बड़े पैमाने पर है। युवकों को रोजगार के अवसर नहीं मिलने के कारण परिसर के युवा बड़ी संख्या में काम की तलाश में शहर की ओर जा रहे हैं। यदि उन्हें खेती से संलग्न पूरक व्यवसाय के माध्यम से स्वंयरोजगार के अवसर पर क्षेत्र में ही उपलब्ध हो तो वे आत्मनिर्भर बन सकते हंै। इसी उद्देश्य को सामने रखकर केशोरी के थानेदार सोमनाथ कदम की संकल्पना से नक्सल प्रभावित ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क स्वयंरोजगार कार्यशाला का आयोजन 27 अप्रैल को केशोरी थाने में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक किया गया।
कार्यशाला में केशोरी परिसर के 40 बेरोजगार युवक-युवतियां उपस्थित थे। इन युवकों को बीओआई स्टार आरसेटी गोंदिया के विवेक वाहने एवं सतीश झाडे ने बकरी पालन, मुर्गी पालन, दुग्ध व्यवसाय, केचुआं खाद निर्मिती, सब्जियों का उत्पादन, नर्सरी प्रबंधन, ब्यूटी पार्लर, शिवणकला एवं अन्य अनेक रोजगाराभिमुख व्यवसायों के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन किया। उक्त कार्यशाला के आयोजन के लिए पुलिस अधिक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विजय भिसे के मार्गदर्शन में केशोरी के थानेदार सोमनाथ कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक जोहेब शेख, पुलिस हवलदार सुशील रामटेके, दीपक खोटेले, महिला पुलिस हवलदार पूनम हरिणखेड़े ने अथक प्रयास किया।