बैन के बावजूद बोडेगांव में खुलेआम बिक रही शराब
आक्रोश बैन के बावजूद बोडेगांव में खुलेआम बिक रही शराब
डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी(चंद्रपुर)। तहसील के बोडेगांव वार्ड क्रमांक 1 में कई दिनों से अवैध शराब विक्रेता सक्रिय होकर गांव में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री शुरू है। जिससे युवा पीढ़ी को नशे की लत लगने से कई परिवारों में विवाद बढ़ रहे हैं। ऐसे में शारदा महिला मंडल, रामनगर बोंडेगांव के नेतृत्व में गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर गांव में शुरू अवैध शराब बिक्री को तत्काल बंद करने की मांग करते हुए उपविभागीय पुलिस अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, विधायक विजय वडेट्टीवार एवं पार्षद को ज्ञापन सौंपा हैं।
साैंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में अवैध शराब का व्यवसाय करने वाली कोमल मंगेश रामटेके को पकड़कर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने नाममात्र कार्रवाई की। महिला मंडल द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद क्षेत्र के अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा उनसे गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। ज्ञापन सौंपते समय महिला मंडल की अध्यक्ष सुनंदा पिलारे, सचिव अल्का कांबली, शोभा चौधरी, वर्षा कुर्थे, तानाबाई बावनकुले, आनंदबाई तुपट, गीता करबे, प्रमिला राउत, शिल्पा भरे, तुलसा भर्रे, निर्मला बेदरे, दिशा बेदरे, विद्या भानारकर, स्वाति कांबली आदि मौजूद थी। 9अंजलि कांबली, शेवंता देशमुख, मंदा मिसार, शांताबाई राउत और अन्य महिलाएं मौजूद थी।