खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही!
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही!
डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा आज बुधवार को सुसनेर में शर्मा रेस्टॉरेंट से मावा तथा अल्ताफ किराना से चिरोंजी एवम रिदम रबड़ी चाय सहित कुल 3 नमूने जांच हेतु लेकर प्रयोगशाला भेजे गए जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। सैफी आईसकैंडी सहित फल सब्जी के विक्रेताओ को खाद्य लाइसेंस तथा फ़ूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड नही लगा पाए जाने पर 5 दुकानदारो को सुधार सूचना पत्र नोटिस दिया।
शकील फ्रूट्स से सड़े अनार ,आम, सेवफल एवम अंगूर कुल 20 किलो फल , सलीम फ्रूट्स से 5 किलो अंगूर नष्ट करवाये एवम 1 कट्टा पॉलिथीन जप्त की गई। गणेश माली आलू प्याज लहसुन विक्रेता से 2 किलो आलू खराब होने से नष्ट करवाये। अल्मेटर उर्फ आला नबी एवम सलाम भाई से 2 किलो आम, 5 किलो केला, 5 किलो पपीता नष्ट करवाई।
फल सब्जी विक्रेताओं को मॉस्क लगाने एवम कटी फल सब्जी की ढंक कर रखने के निर्देश दिए।कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुम्भकार, नगर पालिका से सीएमओ चिंतामन व्यास, एहसान खान, कमलेश गोसर, आरक्षक गोवेर्धन दांगी मौजूद रहे खाद्य अधिकारी ने समस्त खाद्य कारोबारी से अपील की है कि अपनी दुकान के सामने 2 गज की दूरी पर गोले बनवा ले।
दुकान के सामने भीड़ एकत्रित न होने दे। मॉस्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे। समय समय पर हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर एवम साबुन का उपयोग अनिवार्य रूप से करे।