मार्गाें को केन्द्रीय सडक़ निधि में शामिल करने की मांग

पन्ना मार्गाें को केन्द्रीय सडक़ निधि में शामिल करने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-28 10:52 GMT
मार्गाें को केन्द्रीय सडक़ निधि में शामिल करने की मांग

डिजिटल डेस्क पन्ना। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव को पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-३९ स्थित सकरिया से गुनौर मार्ग लंबाई २१ किलोमीटर तथा एनएच-३९ स्थित  देवेन्द्रनगर से सलेहा मार्ग लंबाई २२ किलोमीटर तक केन्द्रीय सडक़ निधि योजना मेंं सम्मलित कर मार्ग के निर्माण को लेकर पत्र लिखा गया है। पत्र में उन्होने कहा कि उक्त दोनों मार्ग जनता के सर्वाधिक उपयोग होने के कारण केन्द्रीय सडक़ निधि में शामिल किये जाने हेतु भारत सरकार सडक़ परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय को प्रेषित किये जाने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने पत्र उल्लेख किया है कि विगत वर्ष में भी उनके द्वारा इस संबध में लिखित मांग की गई थी लेकिन दो में से कोई मार्ग स्वीकृत नहीं हुआ जबकि इन मार्गाे की कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राज्य मार्ग के होने के कारण तथा खण्ड मुख्यालय का जिला मुख्यालय जाने हेतु एक सुगम एवं दुर्घटना रहित मार्ग का निर्माण हो सकेगा। सांसद द्वारा कहा गया है कि उक्त मार्गाें के सकरे होने के कारण आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए केन्द्रीय सडक़ निधि से मार्ग स्वीकृत किये जाने हेतु प्रस्ताव सडक़ परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को प्रेषित करने करने की कार्यवाही की जाये।  

Tags:    

Similar News