शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण रद्द कर ऑफलाइन लेने की मांग

महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद ने किया आंदोलन शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण रद्द कर ऑफलाइन लेने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-04 13:20 GMT
शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण रद्द कर ऑफलाइन लेने की मांग

डिजिटल डेस्क, वर्धा । शिक्षकों के वरिष्ठ व चुनाव सेना के ऑनलाइन प्रशिक्षण में तकनीकी समस्या होने के चलते ऑनलाइन प्रशिक्षण रद्द कर ऑफलाइन प्रशिक्षण आयोजित करने की मांग शिकायत निवारण समिति की ओर से महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के अजय भोजर के नेतृत्व में डायट के प्राचार्य के माध्यम से शिक्षक आयुक्त पुणे व संचालक, राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद पुणे से कर आंदोलन किया गया। राज्य के हजारों शिक्षक पिछले सात साल से प्रशिक्षण से वंचित थे। जिसके पश्चात सात साल बाद राज्य के पात्र शिक्षको को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का निर्णय शासन स्तर पर लिया गया। लेकिन पहले ही दिन से शिक्षकों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।नि:शुल्क प्रशिक्षण देना यह शासन की जिम्मेदारी होते हुए भी शुल्क  लेकर ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें निर्माण हुई तकनीकी समस्याओं के चलते शिक्षक परेशान हो गए हैं। 

विशेष बात यह है कि इस सॉफ्टवेअर के संदर्भ में पूर्व में शिक्षकों को किसी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है।  जिसके कारण शिक्षकों को प्रशिक्षण पूरा करने से वंचित रहने का डर सता रहा है। जिसके चलते ऑफलाईन रुप से प्रशिक्षण को आयोजन करने की मांग की गई। अन्यथा महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद शिकायत निवारण समिति द्वारा आंदोलन किया जाएगा। ऐसा ईशारा शिकायत निवारण समिति के कुंडलिक राठोड, पुंडलिक नागतोडे, रविंद्र कोठेकर, मंगेश अकर्ते, अनंत पोराटे, संजय बारी, मुकेश इंगोले, ज्ञानेश्वर तेलरांधे, दिनेश सेलूकर, दत्तात्रय राऊलकर, प्रशांत सर्याम, अजय गोटे, विनय बुरघाटे, राजकुमार तिरभाने, राजू कारवटकर, रविंद्र मस्के, संजय नागपूरे समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News