’छत्तीसगढ़ी’ को राजभाषा का दर्जा दिलाने फिर उठी मांग

रायपुर ’छत्तीसगढ़ी’ को राजभाषा का दर्जा दिलाने फिर उठी मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 09:21 GMT
’छत्तीसगढ़ी’ को राजभाषा का दर्जा दिलाने फिर उठी मांग

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ी साहित्यकार, कवि,पत्रकार पद्मश्री पं श्यामलाल चतुर्वेदी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक, जनप्रतिनिधि और साहित्यकार जुटे। सभी ने ‘छत्तीसगढ़ी’ को राजभाषा का दर्जा दिलाने और केंद्र की आठवीं अनुसूची में शामिल करने सांसदों से प्रयास करने की मांग की। छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ.विनय पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ी के छत्रप पं चतुर्वेदी की अंतिम इच्छा छत्तीसगढ़ी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित होते हुए देखने की थी। उनका यह सपना तभी पूरा होगा जब सभी सांसद मिलकर केंद्र से छत्तीसगढ़ी को आठवीं अऩुसूची में शामिल कराने का प्रस्ताव पास कराएंगे।

Tags:    

Similar News