औरंगाबाद में एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी और फ्लाइंग स्कूल खोलने की मांग
औरंगाबाद में एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी और फ्लाइंग स्कूल खोलने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । सांसद सय्यद इम्तियाज जलील ने सरकार से औरंगाबाद में एक एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी और एक फ्लाइंग स्कूल खोलने की मांग की है। जलील ने कहा है कि औरंगाबाद सहित मराठवाडा का क्षेत्र पिछड़ा है और दोनों शुरु हो जाते है तो यहां के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सिविल एविएशन में बहुत बड़ी बूम आने वाली है। एयरलाइन इंडस्ट्री बड़े पैमाने पर बढ़ने वाली है। ऐसे में अगर औरंगाबाद में एविएशन ट्रेनिंग एकेडमी और एक फ्लाइंग स्कूल खोला जाता है तो लोगों को लाभ मिलेगा। जलील ने कहा कि एक तरफ सरकार यह दावा कर रही है कि वह कौशल विकास को बढावा दे रही है। अगर कौशल विकास के नाम पर ही एक एकेडमी शुरु की जाती है जो पूरी तरह सिविल एविएशन से संबंधित होगी तो यहां के नौजवानों को निश्चित रुप से ने फायदा होगा। जलील ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था।