त्रुटिपूर्ण एवं अवैध रूप जारी बस परमिट निरस्त किए जाने की मांग 

पन्ना त्रुटिपूर्ण एवं अवैध रूप जारी बस परमिट निरस्त किए जाने की मांग 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-17 06:02 GMT
त्रुटिपूर्ण एवं अवैध रूप जारी बस परमिट निरस्त किए जाने की मांग 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। बस आपरेटर उपेन्द्र सुल्लेरे द्वारा जिले के परिवहन अधिकारी को पन्ना से राजापुर एवं पन्ना से पन्ना चौकी वाया अजयगढ  के नाम पर जारी किए गए त्रुटिपूर्ण एवं अवैध बस परमिटों को निरस्त किए जाने संबंधी पत्र सौपा है। श्री सुल्लेरे ने कहा गया है कि परिवहन अधिकारी कार्यालय पन्ना पूर्व में जो उक्त मार्ग को लेकर ७ से ८ परमिट लेकर जारी किए गए है वे त्रुटिपूर्ण होकर नियम विरूद्ध है। सभी परमिटधारी मूलत: उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के निवासी है जो फर्जी तरीके से अपने वाहनों का पंजीयन कराकर राजापुर एवं पन्ना चौकी का परमिट प्राप्त कर वाहनों को नरैनी अर्तरा बांदा एवं चित्रकूट उत्तरप्रदेश तक अवैध संचालन कर मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के राज्य के राजस्व का नुकसान कर रहे है। मार्ग से पन्ना से राजापुर जाने तक के लिए पन्ना चौकी से यूपी बार्डर से महाराजपुर तक लगभग ०३ किलोमीटर तहसील नरैनी उत्तरप्रदेश का भाग पडता है। जो कि अंतरप्रांतीय कोरीडोर फर्म है जिसेे जारी करने का अधिकार सचिव राज्य परिवहन का अधिकार ग्वालियर को है। उन्होने कहा अवैध रूप से अस्थाई परमिट लेने वाले बा मालिक अपने वाहनों को नरैनी बांदा अर्तरा एवं चित्रकूट तक अवैध तरीके से संचालित करते है जिससे हम अंतर प्रांतीय स्थाई परमिट पर संचालित वाहन संचालनकर्ताओं को आर्थिक क्षति हो रही है। श्री सुल्लेरे ने परिवहन अधिकारी को प्रेषित शिकायत की प्रतियां कलेक्टर पन्ना,परिवहन आयुक्त ग्वालियर तथा परिवहन मंत्री मध्यप्रदेश शासन को दी गई है।

Tags:    

Similar News