उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आरोप- पिछले दरवाजे से दिल्ली में शासन करना चाहती है भाजपा
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आरोप- पिछले दरवाजे से दिल्ली में शासन करना चाहती है भाजपा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज (गुरुवार) एक प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी में पर आरोप लगाया है। सिसोदिया ने कहा, भाजपा दिल्ली में पिछले दरवाजे से शासन करना चाहती है। दरअसल, मोदी कैबिनेट ने दिल्ली के उपराज्यपाल के अधिकारों में बढ़ोतरी की है। केन्द्र के इस फैसले से एक बार फिर केंद्र बनाम राज्य की जंग को छिड़ गई है।
Addressing an important press conference | LIVE https://t.co/UXncGes4cw
— Manish Sisodia (@msisodia) February 4, 2021
मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में चुनी हुई सरकार के अधिकार को छीनने का काम किया और एलजी को देने का काम किया है। अब दिल्ली सरकार के पास कोई फैसला लेने की ताकत नहीं होगी। ये सभी फैसले गोपनीय तरीके से लिए जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केन्द्र के फैसले का पूरी तरह से अध्ययन करने के बाद दिल्ली सरकार आगे कोई निर्णय लेगी।
बता दें कि केन्द्र सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद गवर्नमेंट ऑफ NCT एक्ट में कुछ बदलाव किए हैं। इस फैसले के तहत विधानसभा से अलग भी कुछ फैसलों पर उपराज्यपाल का अधिकार होगा और राज्य सरकार को उनकी मंजूरी लेना होगी। बता दें कि दिल्ली सरकार को अब विधायिका से जुड़े फैसलों को उपराज्यपाल के पास 15 दिन पहले और प्रशासनिक फैसलों को करीब एक हफ्ते पहले मंजूरी के लिए भेजना होगा।