दिल्ली सरकार की नई स्कीम 'जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन', केजरीवाल बोले- घर-घर जाकर करेंगे वैक्सीनेशन
दिल्ली सरकार की नई स्कीम 'जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन', केजरीवाल बोले- घर-घर जाकर करेंगे वैक्सीनेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण महामारी की दूसरी लहर के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नए स्पेशल अभियान की शुरुआत की है। जिसका नाम "जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन" है। अगर दिल्ली में वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 सप्ताह में 45 साल से अधिक के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी।
We are starting a "Jahan Vote, Wahan Vaccination" campaign from today. Under this campaign, we will tell people to visit their designated polling stations to get vaccinated. Door-to-door vaccination to be done soon. In 4 weeks, all above 45 years of age to be vaccinated: Delhi CM pic.twitter.com/DY8xy72DH2
— ANI (@ANI) June 7, 2021
केजरीवाल ने एक वीडियो कांफ्रेंस में कहा, इस अभियान के तहत हम लोगों के घर-घर जाएंगे और कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हो आप वहीं जाएं और वहां पर आपके वैक्सीनेशन का हमने इंतजाम किया हुआ है। आज से दिल्ली के 70 वार्ड से ये शुरू किया जाएगा। हर हफ्ते 70 वार्ड में ये अभियान किया जाएगा।
सीएम केजरीवाल के मुताबिक, 57 लाख लोग 45 साल से अधिक उम्र वाले हैं, अभी 27 लाख को पहली डोज़ लगी है, बाकी 30 लाख को अगले एक महीने में लगाने का प्लान है। जो लोग टीका लगवाने आना चाहेंगे, उन्हें ई-रिक्शा की सुविधा दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा, हमने जो दिल्ली में टीकाकरण के सेंटर खोले हैं उनमें लोगों का आना बहुत कम हो गया है, यह एक बड़ी समस्या है। इसकी वजह से काफी दवा बचती है।
बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 57 लाख वैक्सीन की डोज़ ही लग पाई हैं। वैक्सीन की कमी होने की वजह से 18 से 44 साल वाले लोगों के टीकाकरण पर ब्रेक लगा है। अब दिल्ली सरकार 45 प्लस वाले लोगों पर फोकस कर रही है। दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।