दिल्ली की फैक्ट्री में लगी आग
नई दिल्ली दिल्ली की फैक्ट्री में लगी आग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक थिनर विनिर्माण फैक्ट्री गुरुवार को जलकर खाक हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 11.45 बजे उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित एक बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगने की सूचना मिली थी। 27 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। इमारत की ऊपरी मंजिल से धुएं के घने गुबार उठते देखे जा सकते हैं। यह घटना दिल्ली के मुंडका में भीषण आग में 27 लोगों की मौत के छह दिन बाद हुई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.