जयभीम के नारों से गूंजी चंद्रपुर की दीक्षाभूमि

धम्मचक्र अनुप्रवर्तन समारोह जयभीम के नारों से गूंजी चंद्रपुर की दीक्षाभूमि

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-17 08:33 GMT
जयभीम के नारों से गूंजी चंद्रपुर की दीक्षाभूमि

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  डॉ.बाबासाहब आंबेडकर मेमाेरियल सोसाइटी द्वारा धम्मचक्र अनुप्रवर्तन समारोह के दूसरे दिन का आरंभ डॉ.बाबासाहब आंबेडकर पुतले को अभिवादन व बाबासाहब अस्थिकलश के साथ भिक्खु संघ तथा समता सैनिक दल के शौर्यशील पथ संचालन सहित रैली से हुआ। संस्था के अध्यक्ष अरूण घोटेकर के नेतृत्व में रैली बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण व सामूहिक बुद्ध वंदना के बाद बैरि.राजाभाऊ खोब्रागड़े के पुतले पर माल्यापर्ण कर जटपुरा गेट, प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी चौक वरोरा नाका मार्ग से दीक्षाभूमि पर पहुंची। रैली में समता सैनिक दल के 500 सैनिक थे। रैली दीक्षाभूमि पर पहुंचने के बाद भदन्त आर्य नागार्जुन शुरेई ससाई के हाथों बुद्ध विहार मंे बाबासाहब का कलश जनता के दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद समता सैनिक दल के छात्रों ने भदन्त सुरेई ससाई को मानवंदन दी। महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक बुद्धवंदना से हुई। इसके बाद हेमंत शेंडे व टीम के गीतों से समस्त जनसमूह धम्ममय हुआ।

समारोह के अध्यक्ष भदन्त आर्य नागार्जुन शुरेई ससाई ने दीक्षाभूमि पर उपस्थित लोगांे को धम्मचक्र अनुप्रवर्तन दिवस की शुभकामनांए दी। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि भदन्त नागसेन, भदन्त महानागा, भदन्त धम्मबोधी, भदन्त धम्मप्रकाश नागपुर, भदन्त धम्मविजय, भदन्त धम्मशीला, भदन्त अश्वजीत, भदन्त नागाप्रकाश, संस्था के उपाध्यक्ष मारोतराव खोब्रागड़े, संस्था के उपाध्यक्ष्य अशोक घोटेकर, सचिव वामन मोडक, सहसचिव कुणाल घोटेकर, सदस्य एड.राहुल घोटेकर, डॉ.आंबेडकर कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश दहेगांवकर उपस्थित थे।

डॉ.बाबासाहब आंबेडकर मेमारियल सोसाइटी द्वारा आयोजित 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे भारतभूमि के तथागत बुध्द, सम्राट अशोक तथा डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की शांतिपूर्ण क्रांति तथा धम्मक्रांति की प्रासंगिकता विषय पर परिसंवाद अध्यक्ष राजेश वानखेडे, महू मध्यप्रदेश प्रमुख वक्ते चंद्रभाऊ ठाकरे, धम्मचारी रूतायुष नागलोक कार्यक्रम की प्रस्तावना प्राचार्य डॉ. राजेश दहेगांवकर ने रखी। दोपहर 1.30 बजे सामूहिक बुद्धवंदना तथा धम्मप्रवचन भदन्त आर्य नागार्जुन शुरेई ससाई ने दी।  शाम 5 बजे मुख्य समारोह के अध्यक्ष अरूण घोटेकर, प्रमुख अतिथि भदन्त डॉ.वण्णासामी अरूणाचल प्रदेश, भदन्त डॉ.यु.जटिला म्यानमार (ब्रह्मदेश), वन व सांस्कृतिक कार्य व मत्स्य व्यवसाय व जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, सांसद बालू धानोरकर, पूर्व अध्यक्ष विद्यापीठ अनुदान आयोग दिल्ली सुखदेव थोरात, लक्ष्मण माने आिद उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन प्रा.मनोज सोनटक्के व आभार प्रदर्शन वामन मोडक ने किया। 

Tags:    

Similar News