दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट, 12,306 नए मामलों सहित 43 मरीजों की मृत्यु

कोविड-19 दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट, 12,306 नए मामलों सहित 43 मरीजों की मृत्यु

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-20 15:31 GMT
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट, 12,306 नए मामलों सहित 43 मरीजों की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 12 हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं, वहीं 43 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 12306 मामले सामने आए हैं वहीं 43 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25,503 पहुंचा है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 18815 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जरूर हो लेकिन मौत का आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं है। हालांकि राज्य में अब संक्रमण दर 21. 48 फीसदी बनी हुई है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ो की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 43447 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं।

दिल्ली में बढ़ती मौतों के बढ़ते आंकड़े पर भी डॉक्टर मानते हैं कि, जो मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उन्ही मरीजों की इन परिस्थितियों में ज्यादा मौत हो रही है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 68730 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 2698 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 369 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2170 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15589 बेड्स हैं, इनमें 17.31 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 844 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं। साथ ही 903 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 152 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहें हैं।

दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 280 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 12 मरीज भर्ती हैं।दिल्ली में कुल 53593 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 17, 60, 272 हो गया है। वहीं अब तक 16,66, 039 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News