झिंगरिया वॉटर फॉल में मिला लापता युवक का शव, हाथ-पैर बंधे मिले

हत्या की आशंका झिंगरिया वॉटर फॉल में मिला लापता युवक का शव, हाथ-पैर बंधे मिले

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-25 12:52 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। तामिया के झिंगरिया वॉटर फॉल में गुरुवार को एक युवक का शव मिला। मृतक के हाथ और पैर रस्सी से बंधे मिलने पर हत्या का संदेह जाहिर किया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त एजश कॉल सेंटर के मैनेजर चंदनगांव माता मंदिर कॉलोनी निवासी ४५ वर्षीय प्रवीण पिता राणा हमवीर ङ्क्षसह के रूप में हुई है। २० नवम्बर को प्रवीण माहुलझिर के पीपरढाना के लिए निकला था। इसके बाद प्रवीण वापस नहीं लौटा। वारदात की सूचना मिलने पर एसपी विनायक वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे थे।  
मृतक की पत्नी अलका ने माहुलझिर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पति प्रवीण ङ्क्षसह के साथ पूर्व कॉल सेंटर में माहुलझिर के ग्राम पीपरढाना का समीर नामक युवक काम करता था। प्रवीण ने समीर को रुपए उधार दिए थे। २० नवम्बर को प्रवीण माहुलझिर के पीपरढाना समीर से रुपए लेने निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। माहुलझिर पुलिस ने प्रवीण की गुमशुदगी भी दर्ज की है। गुरुवार को प्रवीण का शव तामिया के झिंगरिया वॉटर फॉल में मिला। प्रवीण के हाथ और पैर रस्सी से बंधे है। इस वजह से पुलिस मामले को संदेहास्पद मानकर जांच कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
डॉक्टरों की टीम करेगी पीएम-
बताया जा रहा है कि हत्या की आशंका को देखते हुए शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है। शुक्रवार को डॉक्टरों की टीम से मृतक का पीएम कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News