गड़चिरोली के गांव में पांच दिनों से अंधेरा, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
बिजली आपूर्ति बंद गड़चिरोली के गांव में पांच दिनों से अंधेरा, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
डिजिटल डेस्क,सिरोंचा(गड़चिरोली)। तहसील मुख्यालय से 60 किमी दूरी पर स्थित झिंगानुर परिसर में पिछले पांच दिनों से बत्ती गुल है। बिजली आपूर्ति पूरी तरह खंड़ित होने से जलापूर्ति सेवा पर इसका विपरीत असर हाेने लगा है। जिसके कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बता दें कि, पांच दिन पूर्व झिंगानुर क्षेत्र में हल्की बंूदाबांदी और आंधी का मौसम बना था। तब से क्षेत्र की बिजली बंद है। पांच दिनों की कालावधि पूर्ण होने के बाद भी अब तक बिजली आपूर्ति पूर्ववत नहीं की गयी। फलस्वरूप लोगों में नाराजी व्यक्त हो रही है। लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल होने से लोगों को अब रात में भी गर्मी सताने लगी है। पांच दिनों से बिजली गुल होने से इसका असर अब जलापूर्ति पर भी होने लगा है। पांच दिनों से गांव की जलापूर्ति योजना बंद पड़ी है। जिससे पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति शुरू कर जलापूर्ति पूर्ववत करने की मांग की जा रही है।