शीघ्र सुधारी जाए सड़कों की टूटफूट, कलेक्टर ने जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों की ली बैठक
सिवनी शीघ्र सुधारी जाए सड़कों की टूटफूट, कलेक्टर ने जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों की ली बैठक
डिजिटल डेस्क, सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फ टिंग की अध्यक्षता एवं सीईओ जिला पंचायत सिवनी पार्थ जैसवाल की उपस्थिति में जल जीवन मिशन से जुड़े विकासखण्डवार अधिकारी-कर्मचारी, संबंधित एजेंसियां एवं ठेकेदारों की बैठक सम्पन्न हुई।
हर घर तक पहुंचे पानी
बैठक में कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं निर्माणकर्ता एजेंसियों की जानकारी प्राप्त कर कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने संचालित झुरकी, सिद्धघाट, संगमघाट और बंडोल जल प्रदाय योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रेट्रोफिटिंग, पुनरीक्षित, नवीन एवं सीएम योजना अंतर्गत संचालित कार्यों एवं योजनाओं को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए। उन्होंने पीएचई और जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों को शासन की मंशानुरूप प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही जलापूर्ति कार्य के दौरान सड़कों में हुई टूटफूट को भी त्वरित रूप से मरम्मत कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी एवं एंजेंसियों को दिए।
स्कूलों-आंगनबाडिय़ों में करें नल कनेक्शन
कलेक्टर ने बंद/खराब हैण्डपंपों की प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को ग्रामों के बंद/खराब हैण्डपंप/ट्यूबवैल का त्वरित सुधार कार्य कर पुन: चालू करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह शालाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित एवं गुणवत्ता के साथ नल कनेक्शन कर जलापूर्ति के निर्देश संबंधितों को दिए।