सीएसटीपीएस से निकलनेवाली राख से फसलें हो रहीं खराब

नागपुर सीएसटीपीएस से निकलनेवाली राख से फसलें हो रहीं खराब

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-24 06:20 GMT
सीएसटीपीएस से निकलनेवाली राख से फसलें हो रहीं खराब

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  सीएसटीपीएस के राख चैनल से राख का रिसाव होने से नागपुर(छोटा), विचोड़ा, चारगांव, मोरवा, ताडाली, पडोली की फसलें प्रभावित होकर किसानों का बड़ा नुकसान हो रहा है, जिससे इस गंभीर समस्या पर ध्यान देकर राख का रिसाव बंद करने स्थायी उपायोजना करने के निर्देश विधायक किशोर जोरगेवार ने सीएसटीपीएस के अधिकारियों को दिए। इसी के साथ छोटा नागपुर तथा विचोड़ा में बाढ़ से निर्माण परिस्थिति पर उपायोजना करने की बात कही गई। सीएसटीपीएस के राख चैनल समीप गांव के ग्रामीणों की शिकायतें विधायक जोरगेवार को प्राप्त हुई। इसके मद्देनजर उन्होंने सीएसटीपीएस के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी। इस अवसर पर सीएटीपीएस के मुख्य अभियंता पंकज सपाटे, कार्यकारी अभियंता उरकुडे, पूर्व पार्षद बलराम डोडाणी आदि उपस्थित थे। मौजा छोटा नागपुर विचोड़ा, चारगांव, मोरवा, ताड़ाली, पडोली स्थित किसानों के खेत समीप चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र का नया राख चैनल है। इर राख चैनल से राख का रिसाव होने से खेतों के पास राख का ढेर जमा हो रहा है। इस राख के ढेर से खेत का अतिरिक्त पानी बाहर जाने में समस्या निर्माण हो रही है, जिससे यह पानी खेत में जमा रहता है। खेत में राख जमा होने से खेत की उर्वरक क्षमता कम होकर इसका फसलों पर विपरीत असर पड़ रहा है। खेत जमीन अनुपजाऊ होने की आशंका निर्माण हुई है, जिससे गांवांे के किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए राख चैनल की दुरुस्ती कर रिसाव पर स्थायी उपाययोजना करने के निर्देश विधायक किशोर जोरगेवार  ने अधिकारियों काे दिए। खेतों का पानी रिसाव होने नालियों का निर्माणकार्य करें, सड़क पर नियमित पानी का छिड़काव करें, नुकसानग्रस्त किसानों को आर्थिक मुआवजा देने की भी सूचना दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।  
 

Tags:    

Similar News